उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन की प्रक्रिया में छह चरण के चुनाव का मतदान सम्पन्न होने के बाद अब सातवें चरण की बारी है। सातवें चरण का मतदान सात मार्च को होना है, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी स्टार प्रचारक मोर्चे पर लगा दिया है। सातवें चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दो दिन बचा है चार और पांच मार्च को प्रचार बंद हो जायेगा प्रचार बंद होने तक पीएम वाराणसी में रहेंगे। सातवें चरण के मतदान में भाजपा के प्रचार अभियान को और बेहतर रूप देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का रथ 26 घंटे तक यहां घूमेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की शुक्रवार को मिर्जापुर में चुनावी जन सभा है। यह जनसभा करने के बाद वह अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुचेंगे और वहा रोड शो भी करेंगे। पीएम मोदी जी का रोड शो करीब 3.1 किलोमीटर होगा मलदहिया चौराहे से शुरू होकर लहुराबीर, कबीरचौरा, लोहटिया, मैदागिन, नीचीबाग, चौक होते हुए बाबा विश्वनाथ धाम तक जाएगा। जहां से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाबा विश्वनाथ से आशीर्वाद लेने के बाद सोनारपुरा, अस्सी मार्ग से होते हुए बीएचयू गेट तक जाएंगे। बीएचयू गेट पर स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करेंगे। और रात्रि विश्राम वाराणसी में करेंगे।