कुशीनगर जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के वैकुंठपुर कस्बे में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र पर सोमवार को करीब डेढ़ बजे बाइक पर सवार चार बदमाश आकर धावा वोल दिया और लुटपाट करने लगे 10 मिनट तक चले लुटपाट के बाद चारों बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगे उसके बाद एक चोर ग्रामीणों ने पकड़ लिया उसके बाद पुलिस को बुलाया, मौके पर पहुची पुलिस ने बदमाश को हिरासत में लेकर थाने चली गई ।
दुदही कस्बा निवासी राजकुमार गुप्ता बैकुंठपुर कोठी बाजार में पंजाब नेशनल बैंक का ग्राहक सेवा केन्द्र संचालित करते हैं। जहां बैकुंठपुर कोठी निवासी 21 वर्षीय अजय गौतम मैनेजर के रूप मे कार्य करता है। अजय गौतम सोमवार को सुबह पंजाब नेशनल बैंक दुदही से 3 लाख रुपये लेकर ग्राहक सेवा केन्द्र पर आया था। करीब 1.30 बजे सफेद रंग दो अपाची गाड़ी से चार युवक आये और ग्राहक सेवा केंद्र में घुस गए।
उस समय एक महिला 10 हजार रुपये जमा कराने के लिए पहुंची थीं। तीन बदमाशों ने ब्रांच मैनेजर और एक ने महिला पर असलहा तान दिया।
महिला के हाथ में रखी 10 हजार नकदी छीन लिया इस दौरान ब्रांच मैनेजर ने हिम्मत दिखाकर एक बदमाश के हाथ से असलहा छीनने का कोशिश भी किया लेकिन गुत्थम गुत्था होने पर दूसरे बदमाश ने मैनेजर पर गोली चलाई, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। तभी एक बदमाश ने मैनेजर को डराने के लिए महिला पर फायर कर दिया।
घटना की जानकारी होते हि अगल बगल के दुकानदारों हिम्मत के साथ बदमाशों को पकड़ने का कोशिश किया तब हजारों की संख्या में भीड इकट्ठा हो गई उसके बाद किसी तरह से एक बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया जिसके बाद उसे मारने पिटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया, पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर जाच पडताल में जुट गई है।