उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में बहुत बड़ा हादसा हो गया। जिले के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलराई गांव में भोलेबाबा का प्रवचन कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान समापन के बाद अचानक भगदड़ मच गया । मची भगदड़ में करीब 120 लोगों की मौत हो गया है स्थानीय लोगों के अनुसार करीब 10 सालों से सत्संग चल रहा था । मंगलवार को हाथरस के सिकंदराराऊ के रत्तीभानपुर में सत्संग हो रहा था, सत्संग में लगभग 10 हजार लोग मौजूद थे । स्थानीय लोगों के अनुसार वहां गर्मी बहुत ज्यादा थी और भगदड़ हो गई एक के ऊपर एक पैर रखकर लोग भागने लगे, यह जानलेवा साबित हुआ । हाथरस की घटना पर मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने के का ऐलान किया हैं । साथ ही जांच कर इस मामले में कार्यक्रम के आयोजकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया जाएगा ।