बिहार की कैमूर पुलिस ने एक बीपीएससी चयनित शिक्षिका को ढूंढ निकाला है दो बॉयफ्रेंड के चक्कर मे फरार हो गयी थी यूपी की रहने वाली BPSC शिक्षिका अनिता कुमारी, उत्तर प्रदेश की अनिता कुमारी ने बीपीएससी पास कर बिहार के कैमुर के कुदरा प्रखंड के त्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक के रुप में चयन हुआ था दरअसल अनिता कुमारी 23 अगस्त को कुदरा में अपने किराए के कमरे से स्कूल जाने के लिए निकली इसके बाद बीपीएससी चयनित शिक्षिका रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी। शिक्षिका के परिजनों ने कुदरा थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था।
मोहनिया डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि विद्यालय की शिक्षिका अनिता कुमारी के गायब होने का मामला 23 अगस्त को कुदरा थाना आया था। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। सर्विलांस के आधार पर जांच किया गया तो शिक्षिका का अंतिम लोकेशन बनारस में पता चला। जहां से शिक्षिका को लंका स्थितकिराए के मकान से बरामद कर लिया गया वह दो लड़कों से गायब होने से पहले संपर्क में थी। दोनों लड़कों से उनकी काफी देर तक बात होती थी
बीपीएससी शिक्षिका अनिता ने बताया कि पहले वाले लड़के से बात होती थी फिर उसको छोड़कर दूसरे लड़के से संपर्क हो गया लेकिन जब दूसरे को छोड़कर पहले वाले के संपर्क में गई तो दूसरा वाला इसको सुसाइड करने का धमकी देने लगा जिसके बाद वह काफी डर गई और उसके इस धमकी से परेशान होकर सुसाइड करने का मन बना लिया । घर से निकलने के बाद मोबाइल भी फेंक दिया था। तीन- चार दिन भटकने के बाद वह लंका पहुंची जहां से पुलिस ने सकुशल इसको बरामद कर लिया