सिनेमाघरों में धमाल मचा रखा है ‘ द कश्मीर फाइल्स ‘

द कश्मीर फाइल्स को दर्शकों की तरफ से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। विवेक अग्निहोत्री ने इसमें कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और 1990 में घाटी से उनके पलायन के दर्द और पीड़ा को पर्दे पर उतारा है। फिल्म की डिमांड बढ़ने के बाद इसे 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।

 

 

विवेक अग्निहोत्री द्वारा डायरेक्ट कि गई इस फिल्म में मुख्य कलाकार के रुप में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी जैसे कई दिग्गज बालीवुड के बड़े कलाकार नजर आए हैं। इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार की कहानी को दर्शाया गया है। इसके अलावा विवेक अग्निहोत्री और सौरभ पांडे द्वारा सह- लिखित इस फिल्म में आर्टिकल 370 से लेकर कश्मीर के इतिहास पर भी चर्चा की गई है।

 

 

द कश्मीर फाइल्स फिल्म ने एक बड़े दर्शक वर्ग को इमोशनल किया है। 14 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने तीन दिन में ही 25.5 करोड़ का कलेक्शन कर डाला है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने 325.35% का ग्रोथ दर्ज किया है। इस फिल्म को बनाने में महज 14 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। अगर कमाई देखी जाए तो फिल्म ने लागत से दोगुना कमा चुकी है। फिल्म ने रविवार के दिन तो अपना रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। अब अगर इसके साथ ही रिलीज हुई ‘राधे श्याम’ (हिंदी) की कमाई की बात करें तो रिजल्ट निराशाजनक दिख रहा है।

 

पहले दिन 4.50 करोड़, दूसरे दिन 4.50 करोड़ रुपये की कमाई बताई जा रही है। पूरे भारत में ‘राधे श्याम’ का कलेक्शन 24 से 27 करोड़ रुपये का अंदाज लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *