चार करोड़ रुपया का चरस और मोबाइल के साथ पांच लोग गिरफ्तार

कुशीनगर जिले के हाटा नगर स्थित गाधी चौक के पास मोबाइल की दुकान एमजी गैलरी शाॅप में 14 सितंबर मोबाइल फोन की दुकान में रात को चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से दो किलो चरस, एक लाख रुपये, एक स्कारपियो और अन्य चोरी का सामान बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपी पड़ोसी राज्य बिहार के शटर कटवा गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैंं। हाटा कोतवाली परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र सिंह कालरा ने बताया कि 14 सितंबर को रात में सटर काटकर जो एमजी गैलरी शाॅप मोबाइल की दुकान में चोरी कर फरार हो गए थे , पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू कर दिया ।

पुलिस के सक्रिय होने के बाद शनिवार की सुबह मुखबिर के द्वारा सूचना मिलने पर कुछ संदिग्ध लोगों से पुछताछ करने के बाद झांगा बाजार में नहर के पास से सफेद स्कारपियो के साथ गिरफ्तार किया । पुलिस टीम के द्वारा तलाशी लेने पर उनके पास एक लाख रुपए नकद , 58 मोबाइल फोन का डब्बा , चार्जर, दो अबैध तमंचा , तीन अदद जिंदा कारतूस, 2 किलोग्राम चरस जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 4 करोड़ रुपया बताया गया , एक सफेद कलर का स्कार्पियो के साथ गिरफ्तार किया गया और पूछताछ में पता चला कि ये सभी लोग पड़ोसी राज्य बिहार के शटर कटवा गिरोह के सदस्य हैं।

जिन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनकी पहचान सुरेश प्रसाद जायसवाल निवासी वार्ड नंबर-31, रामलखन सिंह काॅलेज के पास, बेतिया, थाना मुफस्सिल, पश्चिमी चंपारण बिहार , विकास कुमार शाह निवासी वार्ड नंबर-18 नौरंगाबाद, थाना टाउन पश्चिमी चंपारण बिहार, अशोक शाह वार्ड नंबर-14, घोड़ासहन, जिला पूर्वी चंपारण बिहार, राजेश कुमार जयनगर बजरंगी बाजार, थाना नौतन, पश्चिमी चंपारण बिहार और , उमाशंकर दास निवासी वार्ड नंबर-नौ घोड़ासहन, पूर्वी चंपारण बिहार, शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *