चुनाव का मौसम चल रहा है हर नेता एक दुसरे पर तंज कस रहे हैं छठवें चरण का मतदान तारीख नजदीक आ गया है सभी पार्टियों जोर शोर से प्रचार प्रसार में लगी हुई है
कुशीनगर के विधानसभा रामकोला 335 में बुधवार को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक सभा को संबोधित किया इस दौरान विपक्ष पर भी तंज कसा, सभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लक्ष्मी जी हाथी पर बैठकर नहीं आएंगी और ना ही साइकिल पर सवार होकर आएंगी उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लक्ष्मी जी जब आएंगी तब कमल के फूल पर ही आएंगे और अबकी बार भारतीय जनता पार्टी का सरकार बनेगी तो दीपावली और होली पर लोगों को मुफ्त गैस सिलेंडर मिलेगा ।
इस दौरान रक्षा मंत्री ने विधानसभा रामकोला (सुरक्षित) से प्रत्याशी विनय प्रकाश गोड को वोट देने का लोगों से अपील किया इस दौरान वहा पर कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे, उत्तर प्रदेश गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अतुल सिंह, पूर्व विधायक श्रीनारायण उर्फ भुलई भाई, पूर्व विधायक दीपलाल भारती, रामकोला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विनय प्रकाश गौंड़, श्रीराम प्रसाद, विशंभर प्रसाद, मारकंडेय तिवारी, फूल बदन कुशवाहा, राधेश्याम दीक्षित, आशुतोष गोविंद राव आदि मौजूद रहे।