बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त

कुशीनगर जिले के हनुमानगंज थाना क्षेत्र रामपुर जंगल के पिपरिया टोला में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने सुचना हनुमानगंज थाना में दिया उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।

 

 

बीते 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनकी जो प्रतिमा स्थापित की गई थी उसको रविवार की रात कुछ उपद्रवी लोगों ने मूर्ति को छतिग्रस्त कर दिया सोमवार को सुबह लोगों को इस बारे में पता चला तब हनुमानगंज थाने में पुलिस को सूचना दिया सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल किया उसके बाद संदेह के आधार पर पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में ले लिया और उन लोगों से पूछताछ किया जा रहा है स्थानीय लोगों के अनुसार पता चला की गांव में बारात आई थी , जिसमें आए कुछ लोगों ने वहां पर तोड़फोड़ किया जैसे बिजली का बल्ब तार इत्यादि सामानों को तोड़ दिया इसके साथ ही मूर्ति को भी क्षतिग्रस्त कर दिया इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ खड्डा संदीप वर्मा ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी किसी भी दोषी को छोडा नहीं जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *