15 जुन को होगा बीएड प्रवेश परीक्षा, कुशीनगर के 16 कालेज को बनाया गया परीक्षा केंद्र

इस बार 15 जून को होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारियां पुरी कर ली गई है । जनपद के 16 कालेज को परीक्षा केंद्रों बनाया गया है । प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 500 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे । बुद्ध इंटर कॉलेज कुशीनगर ए, बुद्ध इंटर कॉलेज कुशीनगर बी, बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर ए और बुद्ध इंटर कॉलेज कुशीनगर बी ,कृषक इंटर कॉलेज मल्लूडीह, उदित नारायण इंटर कॉलेज पडरौना ए, उदित नारायण इंटर कॉलेज पडरौना बी, उदित नारायण पीजी कॉलेज पडरौना ए, उदित नारायण पीजी कॉलेज पडरौना बी, स्योबाई कमला देवी टिबड़ेवाल कन्या इंटर कॉलेज पडरौना, किसान इंटर कॉलेज साखोपार, श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज हाटा, राजीकय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ढाढ़ा, श्री भगवान महावीर पीजी कॉलेज पावानगर ए, श्री महावीर पीजी कॉलेज पावानगर बी, पावानगर महावीर इंटर कॉलेज फाजिलनगर समेत कुल 16 कॉलेजों को संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का केंद्र बनाया गया है।

 

परीक्षा के संबंध में केंद्र व्यवस्थापकों को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि वह सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय रखे। बच्चों को पीने के लिए पानी, बिजली, रोशनी की पर्याप्त व्यवस्थाएं की जाए। परीक्षाएं पूरी तरह से नकल विहीन कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। कोई भी इलेक्ट्रानिक सामान ब्लुटूथ ,मोबाइल, घड़ी जैसे कोई भी संसाधन ले जाने का अनुमति नहीं होगी।

 

इस वर्ष उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की तरफ से 15 जून को आयोजित किया जाएगा । इस वर्ष की प्रवेश परीक्षा की निगरानी के लिए  सोलह परीक्षा केंद्र को चार जोन और पाच सेक्टर में बाटा गया है जोन की निगरानी के लिए एसडीएम को जोनल और सेक्टर की निगरानी के लिए तहसीलदारों को सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में नामित किया गया है। सभी परीक्षा केंद्र पर केन्द्राध्यक्षों के अलावा एक मजिस्ट्रेट भी तैनात हैं जिसमें बीडीओ और बीइओ को रखा गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *