कुशीनगर जिले के रामकोला थाना के अंतर्गत धोधरही ग्राम सभा में एक घर में 58 कोबरा सांप मिलने से घर में दहशत का माहौल हो गया मंगलवार को तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र से आये शत्रुघ्न यादव ने एक एक कर के 58 सांप निकाला
रामकोला थाना क्षेत्र के धोधरही ग्राम सभा दीनानाथ सिंह के घर में सोमवार को शाम के समय में दो सांप दिखाई दिये घर वालों ने शोर मचाया तो घर के अगल बगल के लोग आ गए जब ब्लब जलाकर देखने लगे तो दोनों सांप एक हि बिल में घुस गए , उसके बाद किसी ने सांप को पकड़ने वाले सपेरे को सुचना देकर तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के बेलवा खुर्द निवासी शत्रुघ्न यादव को बुलाया गया , मंगलवार को सुबह से कड़ी मेहनत कर पाच घंटे में एक ही कमरे से एक एक करके 58 सांप निकाले सभी सांप लगभग एक महीने के थे सांप को निकालते देख काफी भीड़ इकट्ठा हो गई एक ही घर में 58 कोबरा प्रजाति के सांप निकलने का यह नजारा देखकर सभी लोग आश्चर्य चकित हो गये शत्रुघ्न यादव ने सभी सांपों को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया ।