प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के लिए अच्छी और जरूरी खबर है। किसानों का पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है।
पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त का किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ।
13वीं किस्त के पैसे सिर्फ़ उन्हीं किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे जिन्होंने e-KYC का प्रोसेस पूरा कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मकर संक्रांति से पहले केंद्र सरकार देश भर के 10 करोड़ से ज्यादा पीएम किसान सम्मान निधि योजना लाभार्थियों के खाते में 13वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर कर सकती है।
यदि अभी तक कोई किसान भाइ अपना ई-केवाईसी नहीं कराया है तो जल्द करवा लें, वरना आपके खाते में 13वीं किस्त का भी पैसा नहीं आएगा। इ-केवाईसी करवाने के लिए आप अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र पर जा सकते हैं,
अपने स्मार्ट फोन से भी कर सकते हैं E-KYC आइये जानते हैं पुरा प्रक्रिया
* पहले आप पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
* बेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको E-KYC टैब पर क्लिक करना होगा
* इसके बाद जो नया टैब खुलेगा उसमें आपको आधार नंबर डालना होगा आधार नंबर डालने के बाद आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा
* उसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें।
* ओटीपी सबमिट करने के बाद आपका E-KYC पुरा हो जायेगा।