बीजेपी के स्थापना दिवस के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया । यहां मोदी ने कहा कि BJP एक भारत, श्रेष्ठ भारत के मंत्र पर चल रही है। पीएम ने वो तीन बातें भी बताई जिनकी वजह से बीजेपी का 42वां स्थापना दिवस और ज्यादा खास हो गया है।
इससे पहले पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी यात्रा जनसंघ से शुरू हुई। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का लगातार विस्तार हो रहा है।
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1951 में जिस भारतीय जन संघ की स्थापना की 29 साल बाद वह राजनीतिक संघर्षों व लोकतंत्र के सबसे कठिन दौर आपातकाल, के बाद बड़े राजनीतिक सुधार की उम्मीद के साथ जनता पार्टी में विघटित हो गया
भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई, लेकिन देश की सत्तारूढ़ पार्टी ने 1951 से लेकर 1980 तक भारतीय जनसंघ और जनता पार्टी के रूप में भी अपने सफर को पूरा किया था। भाजपा ने अपनी इस यात्रा में कई उतार चढ़ाव देखे हैं। दो सीटों वाली पार्टी 2014 और 2019 में प्रचंड बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाने में सफल रही।