कुशीनगर जिले में बडौदा युपी बैंक के शाखा प्रबंधक के खिलाफ खाता धारकों ने जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया खाताधारकों का आरोप है की शाखा प्रबंधक द्वारा खाता धारकों के साथ अभद्रता और उनके काम में लापरवाही किया जाता है ।
कुशीनगर जिले के जौर बाजार स्थित बड़ौदा युपी बैक के शाखा प्रबंधक के खिलाफ शुक्रवार को खाता धारकों ने प्रदर्शन और नारेबाजी किया।
सुबह 11:00 से ही खाताधारक विवेक उपाध्याय कि अगुआई में काफी संख्या में लोगों ने शाखा प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया विवेक उपाध्याय ने बताया कि हम अपने खाते का स्टेटमेंट निकलवाने के लिए बैंक गये तब शाखा प्रबंधक ने बताया कि अप्रैल माह में यह काम नहीं हो सकता है इसी बात को लेकर काफी बहस हुआ उसके बाद हम बैक से बाहर आ गए । उसके बाद हमारे साथ, उमेश सिंह, दिलीप, जयप्रकाश,निरज , रमाशंकर, राजु , विकास सैनी , सुनील कुमार ,पवन , मुकेश, कमल साहनी ,सहीत और भी खाताधारक आ गए जो शाखा प्रबंधक से प्रताड़ित थे । नारेबाजी और प्रदर्शन करने के दौरान चौरा खाश थाने से पुलिस पहुंच गई , पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। इसके बाद विवेक उपाध्याय ने इस घटना की जानकारी चौरा खाश थानाध्यक्ष , जिला अधिकारी एवं बैंक के उच्च अधिकारियों को दिया जायेगा