झारखंड जमशेदपुर
झारखंड में जमशेदपुर स्थित टाटा स्टील प्लांट के अंदर आज अचानक धमाके बाद संयंत्र में आग लग गयी है। दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में लगी है। हादसे में 2 मजदूर घायल बताए जा रहे हैं। कोल प्लांट में बैटरी ब्लास्ट होने के कारण यह हादसा हुआ। बताया गया है कि बैटरी में ब्लॉस्ट होने के बाद संयंत्र में आग लग गयी, जिससे पूरे प्लांट में भगदड़ मच गया।
जिला प्रशासन, टाटा स्टील प्रबंधन के साथ सामंजस्य बनाकर घायलों के इलाज हेतु कार्यवाई कर रही है। आगजनी की घटना के बाद स्थानीय लोगों से बातचीत करने पर पता चला है कि टाटा स्टील में इस तरह की घटना हाल के दिनों कभी नहीं हुई थी और जिस तरह से कंपनी में सुरक्षा मानकों का पालन किया जाता है, उससे वहां कार्यरत सभी मजदूर संतुष्ट नजर आते हैं । आग सुबह 10:20 बजे के आसपास आग लगी थी और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। घटना की उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल कर्मचारियों को प्लांट से बाहर निकाल दिया गया है । विस्फोट के कारण आग लगने के बाद एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियां तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गईं और इलाके की घेराबंदी कर दी गई । स्थिति पर काबू पा लिया गया है।